अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह पूरा कर लिया है। जॉली एलएलबी के सीक्वल को पहले भाग से ज्यादा अच्छा बताया गया। फिल्म को फिल्म समीक्षकों की सराहना मिली और दर्शकों को भी पसंद आई। मल्टीप्लेक्स में ज्यादा पसंद किया गया। उत्तर भारत में फिल्म का दबदबा रहा क्योंकि फिल्म भी उत्तर भारत में ही सेट है। बंगाल में फिल्म कमजोर रही और मुंबई में औसत से बेहतर।
फिल्म ने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। अक्षय जैसे सितारे की मौजूदगी को देखते हुए इसे कम बताया गया था। दूसरे दिन माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला और फिल्म के कलेक्शन 17.31 करोड़ रुपये जा पहुंचे। तीसरे दिन रविवार को फिल्म के कलेक्शन और बढ़े। 19.95 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया। रविवार को कलेक्शन का बढ़ना दर्शाता है कि फिल्म लोगों को पसंद आई है।
फिर आया मंडे टेस्ट। चौथे दिन फिल्म ने 7.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर यह परीक्षा पास कर ली। पांचवे दिन वैलेंटाइन डे का फायदा फिल्म को मिला। 9.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। छठे दिन 5.89 करोड़ रुपये और सातवें दिन 5.03 करोड़ रुपये के कलेक्शन वीकडेज़ को देखते हुए बेहतर माने जाएंगे। पहले सप्ताह का कुल योग हुआ 77.71 करोड़ रुपये।
दूसरा वीकेंड फिल्म के लिए अहम है। उम्मीद है कि फिल्म का दूसरे वीकेंड का कलेक्शन 15 से 20 करोड़ रुपये के बीच रहेगा। दूसरे सप्ताह में फिल्म आसानी से सौ करोड़ क्लब का सदस्य बन जाएगी। अक्षय की इस क्लब में लगातार चौथी फिल्म होगी।