बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर नजर आई थी।
अब आनंद एल राय के निर्देशन में बनी रक्षाबंधन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म जी5 पर 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।
जी5 ने अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की और लिखा, 'हंसी, खुशी और ढेर सारी मस्ती के लिए हो जाइए तैयार! क्योंकि आ रही है रक्षाबंधन केवल जी5 पर।'
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर रक्षाबंधन की टक्कर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से हुई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफस पर फ्लॉप साबित हुई थी। Edited by : Ankit Piplodiya