दूसरे सप्ताह में भी मिशन मंगल का बॉक्स ऑफिस पर सुनहरा सफर जारी, हो गई सुपरहिट

Webdunia
15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। 
 
15 अगस्त, राखी और जन्माष्टमी की छुट्टी का अच्छा फायदा फिल्म को मिला है और मल्टीप्लेक्स में फिल्म को खासा पसंद किया जा रहा है। 
 
पहले सप्ताह में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को इस फिल्म ने शानदार शुरुआत लेते हुए 7.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शनिवार को कलेक्शन 13.32 करोड़ रुपये और रविवार को 15.30 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। 
 
11 दिनों में यह फिल्म भारत से 164.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और अब इस बात की संभावना जाग चुकी है कि यह फिल्म 200 करोड़ क्लब तक जा सकती है। फिल्म ने पहले सप्ताह (आठ दिन) में 128.16 करोड़ रुपये और दूसरे वीकेंड पर 36.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
अक्षय की तीसरी मूवी डेढ़ सौ करोड़ पार 
150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली यह अक्षय कुमार की तीसरी फिल्म है। इसके पहले '2.0' और 'केसरी' ऐसा कर चुकी हैं। 32 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस‍ फिल्म को सुपर हिट घोषित कर दिया गया है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख