एयर डेकन के फाउंडर कप्तान जीआर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित इस फिल्म में सुपरस्टार सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आए थे। बताया जा रहा है कि हिन्दी वर्जन को उत्तर भारत के बैकड्रॉप पर सेट किए जाने की संभावना है, जबकि ऑरिजिनल तमिल फिल्म का निर्देशन करने वाली सुधा कोंगारा प्रसाद ही बॉलीवुड रीमेक का निर्देशन करेंगी।
सूररई पोटरु एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो आम आदमी को आसमान में उड़ने का सपना देखता है। वह अपने परिवार, दोस्तों और जुनून की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री को अपने नाम कर लेता है। यह फिल्म तमिल में एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।