आलिया भट्ट के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास गिफ्ट, फिल्म 'आरआरआर' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिलीज
सोमवार, 15 मार्च 2021 (12:20 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के जन्मदिन के मौके पर फिल्म 'आरआरआर' से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। एसएस राजामौली की इस फिल्म से आलिया साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह सीता का रोल निभाएंगी।
फिल्म के फर्स्ट लुक में आलिया भट्ट ग्रीन कलर की साड़ी और रेड ब्लाउज पहने हुए बिंदी लगाए मंदिरमें बैठी दिख रही हैं। इसमें वो एथनिक लुक में नजर आ रही हैं और उन्होंने मांग टीका लगाया हुआ है।
इस लुक को जारी करते हुए फिल्म के ऑफिशियल अकाउंट पर लिखा गया, 'इंतजार खत्म हुआ। सीता के तौर पर आलिया का फर्स्ट लुक। हैप्पी बर्थडे आलिया।'
फिल्म की बात करें तो आलिया भट्ट साउथ सुपरस्टार राम चरण तेजा के अपोजिट धमाका करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि लिया आलिया भट्ट फिल्म में सिर्फ एक कैमियो करने वाली हैं जो कि काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इस समय फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं जो कि संजय लीला भंसाली की फिल्म है। इसके आलवा आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं।