Sushant Singh Rajput Death: करण जौहर-आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में गिरावट तो कंगना रनौत के फॉलोअर्स बढ़े

Webdunia
गुरुवार, 18 जून 2020 (19:05 IST)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर से हर कोई स्तब्ध है। कई लोग सुशांत की मौत को नेपोटिजम से जोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्ममेकर करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे हैं। साथ ही, सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट, सोनम कपूर, अनन्या पांडे जैसे कई स्टार किड्स को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है। अब देखने में आ रहा है कि करण जौहर और आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में लगातार गिरावट आ रही है।



सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले तक करण जौहर के इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन फॉलोअर्स थे, लेकिन अब यह फॉलोअर्स की संख्या घटकर 10.6 मिलियन पर पहुंच गई है।



एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फैन लिस्ट में भी कमी आई है। पहले उनके फॉलोअर्स 48.4 मिलियन थी, जो अब घटकर 47.8 मिलियन पर पहुंच चुकी है।



वहीं, बॉलीवुड में मौजूद नेपोटिज्म को सुशांत के सुसाइड का कारण बताते हुए वीडियो शेयर करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत के फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा देखा गया है। कंगना की टीम के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स थे जो अब बढ़कर 4मिलियन हो गए हैं।



उधर, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फॉलोअर्स की संख्या 9 मिलियन से 12.2 मिलियन पर पहुंच गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख