आलिया भट्ट शुरू करने जा रहीं नया बिजनेस, मैटरनिटी वियर ब्रांड करेंगी लॉन्च

Webdunia
शुक्रवार, 30 सितम्बर 2022 (12:42 IST)
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट आज बॉलीवुड का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। आलिया का नाम इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। एक्टिंग के अलावा आलिया बिजनेस भी करती हैं। अब आलिया एक और नया बिजनेस शुरू करने जा रही हैं।

 
आलिया भट्ट इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह अपने पहले बेबी को जन्म देने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच आलिया ने जानकारी दी की वह अपने मैटरनिटी वियर ब्रांड को शुरू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपना एक और क्लोदिंग ब्रांड शुरू करने जा रही हैं, जो स्पेशली मैटरनिटी क्लोदिंग ब्रांड होगा।
 
आलिया ने पोस्ट लिखा, दो साल पहले मैंने बच्चों का क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया था। सबने मुझसे पूछा था कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं, जबकि मेरे बच्चे नहीं हैं। अब मैं अपनी मैटरनिटी वियर लाइन को लॉन्च करने जा रही हूं और मुझे लगता है कि अब मुझसे कोई नहीं पूछेगा कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं, लेकिन फिर भी मैं आपको बता देना चाहती हूं।
 
उन्होंने लिखा, मैंने पहले कभी मैटरनिटी वियर नहीं खरीदे थे, लेकिन जब मैंने इन्हें लिया, तो मैं अभिभूत थी। आपको नहीं पता होता कि आप प्रेग्नेंसी के कुछ महीनों में कैसी दिखने वाली हैं और ईमानदारी से अच्छे कपड़े न मिल पाना तनावपूर्ण हो सकता है।
 
बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया भट्ट का जबरदस्त फैशन सेंस देखने को मिल रहा है। वह फैंस के साथ लगातार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर कर रही हैं। 
 
गौरतलब है कि आलिया इससे पहले बच्चों के ब्रांडेड कपड़ों की रेंज पेश करने वाली Ed-a-Mamma की फाउंडर और मालकिन है। आलिया ने इसे अक्टूबर 2020 में शुरू किया था। इसके अलावा आलिया का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शंस है।

Edited by : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख