आलिया ने कहा ना... वाणी को मिला आमिर खान के साथ मौका!

Webdunia
यश राज फिल्म्स की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के लिए अमिताभ बच्चन और आमिर खान फाइनल हो चुके हैं, लेकिन हीरोइन के नाम पर विचार-विमर्श जारी है। कहा जा रहा है कि आमिर खान इस फिल्म में अपने साथ आलिया भट्ट को देखना चाहते हैं, लेकिन आलिया ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है। उनके पास वो तारीखें उपलब्ध नहीं है जो इस फिल्म के लिए मांगी जा रही है। 


 
आलिया की ना से वाणी कपूर को फायदा मिल सकता है। वाणी पर फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा खासे मेहरबान है। वाणी के लिए उन्होंने दो फिल्में 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'बेफिक्रे' बनाईं, लेकिन दोनों ही फिल्में वाणी के करियर को आगे नहीं ले जा पाईं। 
 
आदित्य अब वाणी को बड़ा अवसर देना चाहते हैं और वे 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर की हीरोइन की भूमिका के लिए वाणी के नाम पर विचार कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार वाणी के नाम पर आमिर सहमत नहीं हैं। वे ऐसी हीरोइन चाहते हैं जिसकी स्टार वैल्यू हो। फिलहाल आमिर को आदित्य मनाने में लगे हुए हैं। 
अगला लेख