इसके अलावा 5 और फिल्में रिलीज हो रही हैं। अमावस, दोस्ती के साइड इफेक्ट्स, झूठा कहीं का, पार्किंग क्लोज़्ड और झोल। अमावस हॉरर मूवी है जिसमें सचिन जोशी और नरगिस फाखरी हैं। अलीटा के बाद इस फिल्म को ज्यादा दर्शक मिल सकते हैं। फिल्म का ट्रेलर हालांकि दर्शकों में कोई उत्साह नहीं जगा पाया।