साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई 'पुष्पा 2' ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 294 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन करके रिकॉर्ड कायम कर दिया। वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया।
'पुष्पा 2 : द रूल' की आंधी दूसरे दिन भी नहीं थमी है। फिल्म ने दूसरे दिन तेलुगु में 27.1 करोड़ रुपए, हिंदी में 55 करोड़ रुपए, तमिल में 5.5 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 0.6 करोड़ रुपए और मलयालम में 1.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह यह फिल्म 265 करोड़ का टोटल कलेक्शन दो दिन में कर चुकी है।