द राणा दग्गुबाती शो में नागा चैतन्य ने किए कई दिलचस्प खुलासे

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (12:57 IST)
चार्मिंग और टैलेंटेड नागा चैतन्य जल्द ही प्राइम वीडियो के 'द राणा दग्गुबाती शो' में नजर आएंगे। अपनी पहली वेब सीरीज धूथा की सफलता और अपनी आने वाली फिल्म थंडेल की चर्चा के बीच, नागा शो में अपने करियर और अपनी होने वाली शादी को लेकर बात करेंगे। 
 
राणा दग्गुबाती, जो उनके कज़िन और शो के होस्ट भी हैं, ने उनसे कई मजेदार बातें की। तो, इस एपिसोड के पांच ऐसे शानदार पलों के बारे में चलिए हम आपको बताते हैं, जिन्हें मिस करना मुश्किल है और जो आपको पूरे समय जोड़े रखेंगे।
 
चाय का आदर्श पारिवारिक जीवन
जब मैं 50 साल का होऊं, तो मैं चाहता हूं कि मैं खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहा होऊं, मेरे एक या दो बच्चे हों। मैं उन्हें रेसिंग और गो-कार्टिंग कराने ले जाऊं और अपने बचपन के खास पल फिर से जी सकूं।
 
इंडस्ट्री में मौजूद हैं कुछ ही दोस्त
जब राणा ने चाय (नागा चैतन्य) से पूछा कि वह इंडस्ट्री में ज्यादा दोस्त क्यों नहीं रखते, तो चाय ने कहा, तुम ही तो हो जो मुझे इंडस्ट्री के बारे में सब बताते हो! जब भी मुझे टॉक शो में पूछा जाता है, तो मैं सिर्फ तुम्हारा नाम लेता हूं, और फिर वे पूछते हैं, 'क्या वह तुम्हारा कज़िन नहीं है?'
 
राणा ने चाय के लिए अपना सबसे बड़ा सपना किया साझा
राणा ने मजाक करते हुए कहा कि उनके कज़िन के लिए उनका सबसे बड़ा सपना यह है कि वह इंडस्ट्री पार्टी में शर्टलेस होकर, बार के ऊपर डांस करें या कुछ और उतना ही पागलपन करें। चाय ने शरारत से इशारा किया कि वह जल्दी ही राणा को यह सरप्राइज़ दे सकते हैं।
 
प्रोफेसर समझे जाने का अनुभव
आदि शक्ति थिएटर स्कूल में अपने अनुभव को याद करते हुए, चैतन्य ने कहा, जब मैंने क्लास में अपना परिचय दिया, तो छात्रों को लगा कि मैं लेक्चरर हूं! मुझे यह साफ करना पड़ा कि मैं भी उन्हीं की तरह सीखने के लिए वहां हूं।
 
साई पल्लवी और आमिर खान के साथ अनुभव 
नागा चैतन्य को दो अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में दो परफेक्शनिस्ट्स के साथ काम करने का सम्मान मिला—आने वाली तेलुगु फिल्म थंडेल में साई पल्लवी के साथ और पहले लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ।
 
इसके बारे में बात करते ही वह कहते हैं, मैं साई पल्लवी के साथ एक्टिंग और डांस करते हुए बहुत नर्वस हो जाता हूं! आमिर खान के साथ काम करने के अपने अनुभव को उन्होंने इंटेंस और फायदेमंद बताया। यह ऐसा था जैसे हर सुबह स्कूल जाना और हर रात परीक्षा देना। बीस दिन की शूटिंग के लिए हमने दो महीने की रिहर्सल की।
 
राणा दग्गुबाती द्वारा स्पिरिट मीडिया के बैनर तले बनाई, होस्ट और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूस की गई इस अनस्क्रिप्टेड तेलुगु ओरिजिनल आठ-एपिसोड सीरीज़ में ढेर सारे दिलचस्प मेहमान हैं, जिनमें दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, सिद्धू जोनलागड्डा, श्रीलेला, नानी, एस.एस. राजामौली, राम गोपाल वर्मा और भी कई और शामिल हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी