फिल्म 'प्रेमा कदांता' से अल्लू सिरीश और अनु इमैनुएल का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

Webdunia
रविवार, 30 मई 2021 (15:03 IST)
साउथ एक्टर अल्लू सिरीश ने अपने जन्मदिन पर फैंस को खास‍ गिफ्ट दिया है। उन्होंने अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म 'प्रेमा कदांता' का पहला लुक रिलीज़ कर दिया है। दो प्री-लुक में इतना कम खुलासा करने के बावजूद, वे दर्शकों के बीच इतनी उत्सुकता बढ़ाने में कामयाब रहे कि ट्विटर के ट्रेंडिंग पेज पर #Sirish6 #AlluAravind और #AlluSirish का बोलबाला था।

 
अब पहले लुक की रिलीज़ और टाइटल की घोषणा के ठीक बाद ट्विटर के ट्रेंडिंग पेज पर #PremaKadanta छाया हुआ है। पहले पोस्टर में अल्लू सिरीश और अनु इमैनुएल दोनों को एक कैंडिड रोमांटिक मोमेंट साझा करते हुए दिखाया गया है। दोनों के बीच एक इंटिमेट बॉन्ड साफ़ नज़र आ रहा है। दर्शकों को पैशनेट रोमांस के प्रति जिज्ञासु करने के लिए फिल्म के लिए प्री-लुक काफी इंटेंस थे और अब, पहले लुक ने उत्साह को अधिक बढ़ा दिया है। 
 
अभिनेता कुछ वर्षों के बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, उनकी आखिरी फिल्म एबीसीडी थी, जिसे उसी शीर्षक के साथ हिन्दी में डब किया गया था। इस बार, उन्होंने दो प्री-लुक के साथ कहानी को ट्विस्ट दे दिया है और एक ट्रेंड सेट कर दिया है।
 
अल्लू सिरीश की छठी फिल्म होने के नाते, प्रेमा कदांता की रिलीज का उनके प्रशंसकों और दर्शकों द्वारा काफी इंतजार किया जा रहा है और पोस्टर ने इसे दस गुना बढ़ा दिया है। 
 
फिल्म का निर्देशन राकेश शशी ने किया है। इसका निर्माण GA2 पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है और श्री तिरुमाला प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से अल्लू अरविंद द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख