ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने कहा है कि वह दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहा है। दरअसल, हाल ही में एक अफवाह फैली थी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म सुशांत पर आधारित एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसमें पाकिस्तानी एक्टर हसन खान लीड रोल निभाने वाले हैं। इस अफवाह की शुरुआत हसन के अनवेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट के एक पोस्ट के साथ हुई थी।
इस अनवेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत और हसन की साइड प्रोफाइल वाली तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए लिखा था, "अलहमदोलिल्लाह, एक प्रोजक्ट मिला है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं भारतीय वेब में सुशांत सिंह राजपूत का किरदार निभाने वाला हूं।"
A post shared by Hasan Khan (@hasan.khanofficial) on
अमेजन प्राइम वीडियो ने हसन के साथ इस तरह के किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करने से इंकार किया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि ‘अमेजन प्राइम वीडियो ने एक्टर हसन खान या किसी अन्य के साथ दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित किसी भी प्रोजेक्ट को कमीशन या लाइसेंस नहीं दिया है।’
बताते चलें, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में छत के पंखे से लटका मिला था। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मौत की सीबीआई से जांच करवाने का फैसला किया है।