सरबजीत सिंह के हत्यारे की गोली मारकर हत्या, रणदीप हुड्डा ने किया अज्ञात हमलावर का शुक्रिया अदा

WD Entertainment Desk

सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (10:33 IST)
Randeep Hooda Post: पाकिस्तान जेल में सरबजीत सिंह की हत्या करने वाले आरोपी अमीर सरफराज उर्फ तांबा की बीते दिन पाकिस्तान के लाहौर में अज्ञात हमलवरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। अमीर सरफराज लश्कर का आतंकी थी। बाइक से आए हमलावरों ने सरफराज को गोलियों से भून दिया। 
 
बताया जाता है कि आईएसआई के कहने पर अमीर सरफराज ने हाई सिक्योरिटी वाले जेल में सरबजीत सिंह पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। सरबजीत को 1991 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी और कथित आतंकवाद व जासूसी के लिए 22 साल जेल में बिताए थे। 

ALSO READ: कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा जिसका सलमान के घर फायरिंग में आया नाम?
 
सरबजीत सिंह पर साल 2016 में बायोपिक फिल्म भी बनी थी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने सरबजीत का किरदार निभाया था। वहीं ऐश्वर्या राय उनकी बहन के किरदार में नजर आई थी। सरबजीत सिंह के हत्यारे की हत्या के बाद रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। 
 
 
रणदीप हुड्डा ने लिखा, कर्म, जो आप करते हो वो लौटकर जरूर आता है। शुक्रिया 'अज्ञात हमलावर'। मुझे अपनी बहन दलबीर कौर की याद आ रही है। पूनम और स्वप्नदीप को मैं प्यार भेजता हूं। सरबजीत सिंह को कुच तो इंसाफ मिला है।' 
 
कौन थे सरबजीत सिंह
सरबजीत सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पर रहने वाले किसान थे। अगस्त 1990 में वह नशे की हालत में गलती से पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पाकिस्तान की एक अदालत ने सरबजीत को लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद बम धमाकों का दोषी बताकर 1999 में मौत की सजा सुनाई थी। अप्रैल 2013 में कोट लखपत जेल में सरबजीत की पॉलीथिन से गला घोंटकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी