रणदीप हुड्डा ने लिखा, कर्म, जो आप करते हो वो लौटकर जरूर आता है। शुक्रिया 'अज्ञात हमलावर'। मुझे अपनी बहन दलबीर कौर की याद आ रही है। पूनम और स्वप्नदीप को मैं प्यार भेजता हूं। सरबजीत सिंह को कुच तो इंसाफ मिला है।'
कौन थे सरबजीत सिंह
सरबजीत सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पर रहने वाले किसान थे। अगस्त 1990 में वह नशे की हालत में गलती से पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पाकिस्तान की एक अदालत ने सरबजीत को लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद बम धमाकों का दोषी बताकर 1999 में मौत की सजा सुनाई थी। अप्रैल 2013 में कोट लखपत जेल में सरबजीत की पॉलीथिन से गला घोंटकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।