प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बच्चों से स्कूल में पढ़ने के दौरान महानायक की उपलब्धियों को साझा करते हुए उन्हें शेरवुड के कोहिनूर की उपाधि दी। भले ही इस बार बच्चन ने ट्वीट कर जन्मदिन का जश्न न मनाने की बात कही हो, लेकिन उनके बचपन के स्कूल शेरवुड में जश्न की कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्ष 1956-57 में अमिताभ बच्चन ने इसी स्कूल से शिक्षा हासिल की थी। उनके पिता हरिवंशराय बच्चन भी शेरवुड कॉलेज आ चुके हैं। 2008 में अमिताभ बच्चन खुद विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में शिरकत करने आए थे। उनके अनुसार बच्चे कई दिन से महानायक के जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे हैं। कॉलेज में कई दिन पहले से केक काटकर जश्न की शुरुआत हो चुकी है। जश्न का वीडियो महानायक अमिताभ बच्चन को भी भेजा गया है।