वादी-ए-कश्मीर में अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी

अमिताभ बच्चन और ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने 'वादी-ए-कश्मीर' नाम की एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग की है जिसमें एकता का संदेश है। ये मशहूर हस्तियां कश्मीर की घाटी के बीच प्रेम फैलाने के काम को प्रोत्साहित कर रहे हैं।  
 
देश के बहनों और भाइयों के प्रति अपना प्यार बढ़ाते हुए, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी वीडियो की शुरुआत और अंत में दिखाई देते हैं, जिसमें वे घाटी में प्रेम और एकता फैलाने की बात करते हैं। लोकप्रिय फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित इस वीडियो का कंसेप्ट प्रवीण केनेथ का है। संगीत शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित है और गाया शंकर महादेवन ने है। गीत को गीतकार गुलजार द्वारा लिखा गया है। 
 
निर्देशक प्रदीप सरकार ने शूटिंग अनुभव शेयर करते हुए बताया कि यह कश्मीर का उनका पहला टूर था, जो कि उन्होंने फिल्म शूट करने के लिए ही ‍किया था। 62 वर्ष की उम्र में भी प्यार हो सकता है जो उन्हें कश्मीर से हुआ। उन्होंने यहां से एक जुड़ाव महसूस किया। स्थानीय लोगों के प्यार की भी उन्होंने सराहना की। प्रदीप एक बार फिर यहां शूट के लिए आना चाहते हैं ताकि वे इसे थोड़ा और बेहतर जान पाएं। 
 
इस शानदार वीडियो में कश्मीर और देश के लोगों के बीच प्रेम दर्शाया गया है, जो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी