शादी के लिफाफे में इतने रुपए रखते हैं बॉलीवुड सेलिब्रिटी

बॉलीवुड में इनदिनों शादियों का सीजन चल रहा हैं। दीपिका-रणवीर के बाद प्रियंका भी शादी करने जा रही हैं। वहीं, कॉमेडी किंग भी 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। 
 
हाल ही में कपिल कौन बनेगा करोड़पति के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे तो शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे बातचीत के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री का बहुत बड़ा राज खोल दिया। अमिताभ ने कपिल को बताया कि बॉलीवुड में शगुन के लिफाफे की एक रस्म है, जो हमेशा से चली आ रही है। 
 
अभिताभ ने बताया कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए शगुन के लिफाफे में कितनी रकम रखे यह समस्या रहती थी। इससे जूनियर आर्टिस्ट या मेकअप अपने सीनियर अभिनेता या निर्माता की शादी में जाने से संकोच करते थे। 
 
ऐसे में शगुन के लिफाफे में 101 रुपए रखने की सीमा तय हो गई। बड़े से लेकर छोटे कलाकार तक सभी इतनी ही रकम शगुन के लिफाफे में रखते हैं। इससे एकरूपता भी आई और किसी को संकोच भी नहीं होता।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी