फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में गेस्ट अपीयरेंस कर रहे अमिताभ बच्चन के लुक का मोशन टीजर यूट्यूब पर जारी किया गया है। इस वीडियों में अमिताभ सफेद दाढ़ी, माथे पर लाल टीका लगाए सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ नजर आएंगे। वे हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद गए थे। इस फिल्म की कहनी स्वतंत्रता सेनानी यू नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है। फिल्म को चार भाषाओं तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।