राम मंदिर भूमि पूजन पर ट्वीट ना करने पर ट्रोल हो रहे अमिताभ बच्चन

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (16:27 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर पूरे देश में दीवाली मनाई गई। लता मंगेशकर से लेकर कंगना रनौत सहित कई बॉलीवुड सितारों ने राम मंदिर के भूमिपूजन पर शुभकामनाएं दीं। लेकिन जब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड मेगास्टार ‍अमिताभ बच्चन ने इस अवसर पर ट्वीट नहीं किया तो यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अरनब गोस्वामी के पैरोडी अकाउंट से लिखा गया, ‘पूरे देश ने अमिताभ बच्चन की अच्छी सेहत के ‍लिए प्रार्थना की। कइयों ने उनके लिए मंदिरों में आरती भी करवाई। लेकिन अयोध्या भूमि  पूजन पर अमिताभ ने एक शब्द तक नहीं लिखा।’

Entire nation prayed for well being of Amitabh Bachchan. Many went to Mandir did arti for him.

Yet,

Amitabh didn't tweeted single word on Ayodhya Bhumi Pujan. 500 years of journey, entire nation and media covered by the news but BigB was sleeping.

— Arnab Goswami (@arnabofficial7) August 6, 2020


वहीं, एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को अनफॉलो करते हुए लिखा, ‘एंग्री मैन श्री राम से गुस्सा क्यों हो गए।’

Why Angry Man got Angry with Shree Rama.... @SrBachchan pic.twitter.com/y2NOweQBGT

— ANOOP KUMAR (@AnoopHimachali) August 7, 2020


एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘मि. बच्चन क्या आप अयोध्या राम मंदिर के जश्न का हिस्सा बनने से डरते या शर्मिंदा हैं? आप ईद पर हमेशा मुस्लिमों को विश करते हैं। तो क्या आप राम मंदिर के लिए अपने 100 करोड़ हिंदू भाइयों को विश नहीं कर सकते थे? देश को उम्मीद थी कि आप राम मंदिर पर बॉलीवुड का नेतृत्व करेंगे लेकिन आप असफल रहे!’

Mr. @SrBachchan, are you ashamed or afraid to be a part of #AyodhyaRamMandir Celebration?? You always wish all #Muslims on #Eid without fail. Can you not wish your 100 crore #Hindu brothers on #RamMandir ?? Nation expected you to lead #Bollywood on #RamMandir but you failed!! pic.twitter.com/zDZM2aOKhC

— Arun Deshpande (@ArunDeshpande20) August 6, 2020


हालांकि, अमिताभ बच्चन ने आज यानि शुक्रवार (7 अगस्त) को एक चौपाई लिखते हुए विष्णु और लक्ष्मी की फोटो शेयर की है। अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘राम कीनह चाहें सो होई; करें अन्यथा कछु नहीं होई।’ इस चौपाई का अर्थ है कि भगवान राम के चाहने पर ही सब कुछ होगा, दूसरों की लाख कोशिश से कुछ नहीं होने वाला।

T 3619 - "राम कीनह चाहें सो होई ; करें अन्यथा कछु नहीं होई ।।"

श्रावणी शुक्रवार ! pic.twitter.com/XGHGiiItO1

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2020

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी