प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर पूरे देश में दीवाली मनाई गई। लता मंगेशकर से लेकर कंगना रनौत सहित कई बॉलीवुड सितारों ने राम मंदिर के भूमिपूजन पर शुभकामनाएं दीं। लेकिन जब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस अवसर पर ट्वीट नहीं किया तो यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अरनब गोस्वामी के पैरोडी अकाउंट से लिखा गया, ‘पूरे देश ने अमिताभ बच्चन की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की। कइयों ने उनके लिए मंदिरों में आरती भी करवाई। लेकिन अयोध्या भूमि पूजन पर अमिताभ ने एक शब्द तक नहीं लिखा।’
वहीं, एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को अनफॉलो करते हुए लिखा, ‘एंग्री मैन श्री राम से गुस्सा क्यों हो गए।’
एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘मि. बच्चन क्या आप अयोध्या राम मंदिर के जश्न का हिस्सा बनने से डरते या शर्मिंदा हैं? आप ईद पर हमेशा मुस्लिमों को विश करते हैं। तो क्या आप राम मंदिर के लिए अपने 100 करोड़ हिंदू भाइयों को विश नहीं कर सकते थे? देश को उम्मीद थी कि आप राम मंदिर पर बॉलीवुड का नेतृत्व करेंगे लेकिन आप असफल रहे!’
हालांकि, अमिताभ बच्चन ने आज यानि शुक्रवार (7 अगस्त) को एक चौपाई लिखते हुए विष्णु और लक्ष्मी की फोटो शेयर की है। अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘राम कीनह चाहें सो होई; करें अन्यथा कछु नहीं होई।’ इस चौपाई का अर्थ है कि भगवान राम के चाहने पर ही सब कुछ होगा, दूसरों की लाख कोशिश से कुछ नहीं होने वाला।