कोरोना टीकाकरण अभियान पर अमिताभ बच्चन ने जाहिर की खुशी, ट्वीट कर कही यह बात

Webdunia
रविवार, 17 जनवरी 2021 (17:31 IST)
भारत में 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। इस बात की हर कोई खुशी जाहिर कर रहा है। इस टीकाकरण अभियान के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर ख़ुशी जाहिर की है।

<

T 3785 -
It was a proud moment when we made India polio free ; it shall be just as proud a moment when we make India COVID-19 free #LargestVaccineDrive
@MoHFW_India @UNICEFIndia #largestVaccinationdrive
JAI HIND

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 17, 2021 >
अमिताभ बच्चन ने टीकाकरण अभियान की शुरआत की ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, यह गर्व का क्षण था जब हमने भारत को पोलियो मुक्त बनाया, जब हम भारत को कोविड-19 मुक्त बनाते हैं तो यह एक क्षण के लिए हमें गर्व होगा। जय हिंद।'
 
बता दें कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने इस महीने की शुरुआत में सीरम संस्थान द्वारा तैयार ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविडशील्ड' और भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी टीके 'कोवैक्सीन' के आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद टीकाकरण अभियान शुरू हो गया।
 
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म चेहरे, झुंड और मेडे में भी नजर आने वाले हैं।