अमिताभ बच्चन के घर कोरोना ने फिर दी दस्तक, जया बच्चन की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (11:17 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन कोरोना की चपेट में आ गई हैं। जया बच्चन इन दिनों करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग कर रही थीं।

 
जया बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिल्ली में होने वाली फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। जया बच्चन से पहले शबाना आजमी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। वह भी करण की इस फिल्म में नजर आने वली हैं।
 
खबरों के मुताबिक, जया और शबाना कुछ ही दिन के गैप में पॉजिटिव आई है, इस कारण करण जौहर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते है। यहीं कारण है कि उन्होंने शूटिंग को रोकने का फैसला किया है। 
 
बता दें कि इससे पहले जया बच्चन को छोड़कर अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अमिताभ और अभिषेक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़िए :
श्याम सिंघा रॉय फिल्म समीक्षा
 
फिल्म पाकीज़ा के 50 साल: पाकीजा और मीनाकुमारी के बारे में कई अनसुने किस्से 
 
फरवरी ओटीटी कैलेंडर: जानिए कब रिलीज होगी अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, मिथुन, माधुरी, तापसी की फिल्में और वेबसीरिज 
 
2021 के टॉप 10 टीवी शो: तारक मेहता ने अमिताभ और सलमान के शो को पछाड़ा 
 
उल्लू एप पर पलंगतोड़ सीरिज में दामाद जी 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी