इस गाने में आलिया और रणबीर की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने के टीजर के साथ बिग बी ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे ईशा और शिवा जल्द ही एक स्पेशल जर्नी की शुरुआत करने वाले हैं, दोनों को ढेर सारा प्यार, लक और लाइट. टीम ब्रह्मास्त्र की तरफ से मिली इस स्पेशल सौगात के साथ चलिए शुरू करते हैं सेलिब्रेशंस।'