अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में दी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी की बधाई

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (12:40 IST)
बॉलीवुड का क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। शादी से पहले ही इस कपल को बधाइयां मिलना शुरू हो गई है। 

 
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रणबीर और आलिया भट्ट को शादी की शुभकामनाएं खास अंदाज में दी है। अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र0 के रोमांटिक गाने 'केसरिया' का एक टीजर वीडियो शेयर किया है।
 
इस गाने में आलिया और रणबीर की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने के टीजर के साथ बिग बी ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे ईशा और शिवा जल्द ही एक स्पेशल जर्नी की शुरुआत करने वाले हैं, दोनों को ढेर सारा प्यार, लक और लाइट. टीम ब्रह्मास्त्र की तरफ से मिली इस स्पेशल सौगात के साथ चलिए शुरू करते हैं सेलिब्रेशंस।'
 
बता दें कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर के किरदार का नाम शिवा और आलिया के किरदार का नाम ईशा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर और आलिया पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
 
गौरतलब है कि 13 अप्रैल को रणबीर और आलिया की मेहंदी सेरेमनी थी। 14 अप्रैल की सुबह दोनों की हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई थी। इस ख़ास मौके पर करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे। खबरों के अनुसार आज दोपहर करीब 2 बजे रणबीर और आलिया की शादी का मुहूर्त है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी