बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को कई बार साइबर बुलिंग का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह बहुत सकारात्मक इंसान हैं और अपने खिलाफ कही गई बातों से निराश नहीं होती हैं। उनकी मां भावना पांडे ने खुद को एक प्रोटेक्टिव मां बताते हुए अपनी बेटी के बारे में ये बातें बताई हैं।
भावना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, हां, मैं उसकी रक्षा करती हूं, जिस तरह हर मां अपने बच्चे की करती है। पब्लिक डोमेन में होने के कारण उसे लेकर लोग कई तरह के जजमेंट भी देते हैं। भावना ने कहा कि शुरू में वह अपनी बेटी के बारे में किए गए कमेंट्स को पढ़कर परेशान हो जाती थीं।
उन्होंने कहा, शुरूआत में मैं हर कमेंट पढ़ती थी और बहुत परेशान हो जाती थी, फिर जैसे-जैसे समय बीता, मुझे उस सब की आदत हो गई है। मुझे लगता है कि अनन्या अपने पिता की तरह बहुत सकारात्मक है। वह खुश रहती हैं और ज्यादातर चीजों को दिल पर नहीं लेती है।
भावना को हाल ही में 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' शो में देखा गया था। पहले वे एक मां के तौर पर बहुत आहत और क्रोधित होती थीं लेकिन अब वो समझती हैं कि पब्लिक फिगर होने पर ऐसा होता है। उन्होंने कहा, यदि कोई रचनात्मक आलोचना कर रहा है तो अच्छी बात है। क्योंकि लोग टिकट लेकर आपका काम देखने के लिए जा रहे हैं और ऐसे में उनका राय देना बनता है। लेकिन आपके कलर, लुक्स और बेवजह की चीजों पर बात करना फिजूल है। ऐसा करने की जरूरत नहीं है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा, अनन्या फिल्म निर्माता पुरी जगन्नाथ की पैन इंडिया फिल्म 'फाइटर' में साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई दिखाई देंगी।