फराह खान ने शिरीष कुंदर से शादी की है और इनके 3 बच्चे दीवा, अन्या और सीजार हैं। वैसे कम ही लोगों को पता है कि कभी फराह खान डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर से शादी करना चाहती थीं। फराह खान ने करण जौहर को शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि करण जौहर ने शादी का यह प्रपोजल ठुकरा दिया था।
इस पर करण जौहर ने कहा कि फराह उनसे प्यार किया करती थीं। वहीं, फराह खान ने बताया कि उन्होंने करण को शादी के लिए प्रपोज किया था। करण ने कहा, 'एक तकनीकी खराबी है।'
करण जौहर ने बताया कि, 'कुछ-कुछ होता है के एक गाने की शूटिंग स्कॉटलैंड में हो रही थी। उस वक्त मैं अपने कमरे में शॉर्ट्स और टीशर्ट में सो रहा था। आधी रात को फराह मेरे कमरे में आई थीं। फराह ने मुझसे कहा कि उनके कमरे में भूत है। मैंने जवाब दिया। क्या मैं जो भूतों के साथ कविता गाता है वो हूं? मैं मूर्ख दिख रहा हूं कि तुम्हारी इन बातों में आ जाऊं।
बता दें कि फराह खान को मॉनसून वेडिंग, बॉम्बे ड्रीम्स, वैनिटी फेयर अपने काम के लिए 5 बार फिल्मफेयर का बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड मिल चुका है। उन्होंने सेलिब्रिटी चैट शो तेरे मेरे बीच में को होस्ट किया और इंडियन आइडल के सीजन 1 और 2, जो जीता वही सुपरस्टार, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा और डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स, जस्ट डांस जैसे शो बतौर जज काम किया है।