बॉलीवुड एक्ट्रेस फिल्म 'आशिकी' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अनु को रातोंरात स्टार बना दिया था। इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने से समेत अन्य चीजों की तारीफ हुई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनु ने बताया कि 'आशिकी' मूवी के पोस्टर की वजह से मुंबई में ट्रैफिक जाम हो गया था।
अनु अग्रवाल ने कहा, मुझे अमिताभ बच्चन के साथ एक मैग्जीन के कवर शूट के लिए शूटिंग याद है। मैं समय पर पहुंची थी लेकिन वह 20 मिनट देर से आए थे। सबसे पहले उन्होंने मुझसे माफी मांगी। उन्होंने कहा था- मैं सॉरी हूं। मैं क्या करता, तुम्हारा चेहरा पूरी सड़क पर लगा हुआ है जिससे ट्रैफिक जाम लग गया।