अपारशक्ति ने इस इंटरव्यू में भाई आयुष्मान से तुलना होने पर भी बात की। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि अभी मैं उनकी बराबरी कर सकता हूं और हम दोनों के बीच कोई कम्पेरिजन भी नहीं है। अगर लोग कहते हैं कि हम दोनों एक दूसरे की तरह दिखते हैं तो हां ऐसा है, क्योंकि हम दोनों भाई हैं और मुझे लगता है कि आयुष्मान बेहद गुड लुकिंग हैं।