इंडस्ट्री में 3 साल के अपने सफर में अपेक्षा पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अरेबिक टेलीविजन सीरीज़ में मुख्य भूमिका अदा की है। वह जल्द ही स्लेव मार्केट शो में फैंस को एंटरटेन करेंगी। दर्शक उन्हें स्लेव मार्केट में प्रिंसेस लावणी के किरदार में दोबारा देखने के लिए बेकरार हैं।