बता दें कि एआर रहमान जब 9 साल के थे तब ही उनके पिता का निधन हो गया था। वहीं रहमान की मां सूफी संत पीर करीमुल्लाह शाह पर बहुत भरोसा करती थीं। उन्होंने बताया था कि पिता के निधन के 10 साल बाद मां के साथ हम कादरी साहब से मिलने गए थे क्योंकि मेरी मां की तबीयत बहुत खराब थी। फिर रहमान को एक चीज बिलकपल सही लगी वो थी सूफी इस्लाम धर्म अपनाना। एआर रहमान का असली नाम दिलीप कुमार था। बाद मे उन्होंने अपना नाम बदलकर एआर रहमान कर लिया।