सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' सुपर-डुपर हिट रही है। इसके बाद सलमान अपने रिएलिटी शो से भी फ्री हो गए हैं। सलमान फिलहाल बड़े प्रोजेक्ट्स में ही हाथ डाल रहे हैं, जहां उनकी सक्सेस होना पक्का है। 'रेस 3' की शूटिंग कर रहे सलमान खान अब 'दबंग' फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म करने की तैयारी कर रहे हैं।
काफी समय से 'दबंग 3' की चर्चाएं हो रही हैं। इसमें सबके फेवरेट चुलबुल पांडे तो होंगे ही, साथ ही इसमें नई हीरोइन का तड़का भी होगा। कई दिनों से अलग-अलग हीरोइन को फिल्म में लेने की बातें की जा रही थी और अब इसका खुलासा हो गया है।
यह फिल्म सलमान के भाई अरबाज़ खान प्रोड्युस कर रहे हैं। फिल्म की हीरोइन कास्टिंग को लेकर अरबाज़ का कहना है कि इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा तो रहेंगी ही। फिल्म में दूसरी हीरोइन की तलाश की जा रही है, लेकिन सोनाक्षी को नहीं हटाया जा रहा है। उनके अलावा बाकी की कास्टिंग क्या होगी अभी यह तय नहीं हो पाया है। स्क्रिप्ट के मुताबिक बाकी लोगों को चुना जाएगा।