बंद होने के बाद फिर शुरू होगी वरुण-आलिया और अर्जुन की फिल्म

अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट और वरुण धवन को लेकर करण जौहर 'शिद्दत' नामक फिल्म बनाने वाले थे। यह एक पीरियड ड्रामा है। देश के बंटवारे वाले दौर की कहानी है जो लाहौर में सेट है। फिल्म की स्क्रिप्ट से करण खुश नहीं हुए और उन्होंने फिल्म को बंद कर दिया। 
'शिद्दत' के निर्देशक अभिषेक वर्मन ने स्क्रिप्ट पर फिर काम किया और करण को दिखाई। अब करण को यह पसंद आई और उन्होंने फिल्म को बनाने की अनुमति दे दी है। इससे अर्जुन, आलिया और वरुण बेहद खुश हैं। ये आपस में पहले भी साथ काम कर चुके हैं और उनमें अच्छी ट्यूनिंग है। 
 
फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों बाद शुरू होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें