आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' से संजय दत्त, कृति सेनन और अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक रिलीज किए जाने के बाद अब जीनत अमान का लुक भी जारी कर दिया गया है। कहा जा रहा कि इस फिल्म में जीनत अमान का रोल काफी अहम हैं।
फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर, सदाशिव राव भाऊ के किरदार में हैं तो वहीं कृति उनकी पत्नी पार्वती बाई के रोल में नजर आएंगी। जबकि संजय दत्त दुर्रानी साम्राज्य के संस्थापक और अफगानिस्तान के शासक अहमद शाह अब्दाली के रोल में दिखेंगे।