बता दें कि फिल्म 'मिली' में जाह्नवीकपूर के साथ सनी सिंह और मनोज पाहवा अहम किरदार में है। इस फिल्म का निर्देशन माथुकुट्टी जेवियर ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर मिली की टक्कर कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' और सोनाक्षी सिन्हा की 'डबल एक्सएल' से है।
Edited By : Ankit Piplodiya