अर्जुन कपूर को पसंद आई फिल्म 'मिली', बहन जाह्नवी की तारीफ में कही यह बात

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (16:03 IST)
जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिली' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मिली साल 2019 में रिलीज मलयालम फिल्म 'हेलन' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे ओरिजिनल फिल्म के निर्देशिक मुत्थुकुट्टी ज़ेवियर ने ही निर्देशित किया है। जाह्नवी की इस फिल्म को उनके पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। 

 
फिल्म 'मिली' को दर्शकों और समीक्षकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में जाह्नवी कपूर ने इमोशन्स से भरपूर एक असहाय लड़की का किरदार निभाया है जो अपनी जिंदगी की जंग लड़ती है। इस फिल्म को देखने के बाद अर्जुन कपूर ने भी रिव्यू किया है। 
 
अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जाह्नवी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर जाह्नवी के बचपन की है, जिसमें अर्जुन अपनी बहन की चोटी को उठाए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर जाह्नवी और अर्जुन के फोटोशूट की है। 
 
तीसरी तस्वीर जाह्नवी की फिल्म 'मिली' के पोस्टर की है। इन तस्वीरों के साथ अर्जुन कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'तुम लगातार मुझे और भी ज्यादा गर्वित महसूस करवाती रहती हो। एक एक्टर के तौर पर तुम्हारी ग्रोथ शानदार है। एक स्टार के तौर पर ये कमाल है।'
 
अर्जुन ने लिखा, तुम्हें वो मिलना शुरू हो रहा है जो वाकई में एक्साइटिंग है। तुम मिली में बेहतरीन थी। क्या कंपा देने वाली एक्टिंग की है। उम्मीद है कि ये शानदार काम करे और तुम्हें वो मिले जिसकी तुम वाकई हकदार हो। तुम्हे ढ़ेर सारा प्यार।
 
बता दें कि फिल्म 'मिली' में जाह्नवीकपूर के साथ सनी सिंह और मनोज पाहवा अहम किरदार में है। इस फिल्म का निर्देशन माथुकुट्टी जेवियर ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर मिली की टक्कर कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' और सोनाक्षी सिन्हा की 'डबल एक्सएल' से है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी