सलमान खान को कौन डेट करना चाहता है? यह प्रश्न पूछा जाए तो ज्यादातर लड़कियां खुद का नाम लेंगी। आखिर सलमान बॉलीवुड के सबसे चर्चित और हैंडसम कुंआरे जो ठहरे।
अब अर्शी खान का भी उन पर दिल आ गया है। अर्शी खान वही, जो हाल ही में बिग बॉस शो में नजर आई थीं, पहले भी दिखाई दी थीं। सलमान खान ने उनकी खूब क्लास ली थी, लेकिन इससे अर्शी को खास फर्क नहीं पड़ा।
हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्शी खान ने कहा है कि वे सलमान खान को डेट करना चाहती हैं। यही नहीं, सलमान के अलावा एक और शख्स है जिनके साथ वे रिश्ता जोड़ना चाहती हैं। ये हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर और सीईओ ट्रिपल एच। अर्शी के मुताबिक वे इन दोनों को डेट करना चाहती हैं।
Photo : Instagram
अर्शी इस तरह की बातें क्यों कर रही हैं? उनका दिल टूटा है। हाल ही में उनका ब्रेकअप हुआ है। इस समय वे सिंगल हैं। अर्शी एक बिज़नेसमैन को डेट कर रही थीं जिसने काम दिलाने में उनकी मदद की थी। अब ब्रेकअप हो गया है और वे सिंगल हैं।
Photo : Instagram
अर्शी एक वेबसीरिज में नजर आई थीं। खबर है कि उन्हें टीवी पर एक स्वयंवर का शो भी ऑफर हुआ है, लेकिन अर्शी ने अब तक हां नहीं कहा है।