तस्वीर में सुजैन और अर्सनाल साथ में खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं। दोनों बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्सनाल ने लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्लिंग... कामना करता हूं कि तुम्हारा ये साल बेहतरीन हो और तुम्हारी जिंदगी भी... जिंदगी में बेस्ट हार्ट वाली इंसान जिससे मैं मिला, और ये एक शानदार फोटो है, ऊपरवाला तुम्हें वो सब कुछ दे जिसकी तुम ख्वाहिश करती हो, ढेर सारा प्यार।'
अर्सलान के पोस्ट पर सुजैन ने कमेंट कमेंट करते हुए लिखा, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया मेरे सब कुछ। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट की।