मारबेला (स्पेन) के एक रेस्तरां में अश्मित पटेल और महक चहल ने डिनर किया। इसके बाद अश्मित ने स्ट्राबेरीज़ डिप्ड इन चॉकलेट नामक डेज़र्ट का ऑर्डर दिया। महक जब यह खा रही थी तब उन्हें बाउल में एक रिंग मिली। यह देख वे चकित रह गई और हंसने लगी। फौरन अश्मित अपने घुटनों पर आ गए और उन्होंने रिंग महक को देते हुए प्रपोज़ किया।
यह नजारा देख रेस्तरां में मौजूद लोग अश्मित को चीयर्स करने लगे और महक ने अश्मित की बात मान ली। महक के पैरेंट्स से मुलाकात के बाद अश्मित अब शादी की तारीख तय करने में लगे हुए हैं। वे भारत से बाहर डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान बना रहे हैं जबकि महक भारत में शादी करना चाहती हैं। दोनों इस पर बात करेंगे और तय करेंगे।