एक आधिकारिक बयान में 'कैथलीन टाफ' ने बताया कि फिल्म 'अवतार 2' अब 17 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी। 'द वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो' ने कहा, हम एक मजबूत और परफेक्ट स्लॉट में जगह बनाना चाहते हैं ताकि फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को किसी प्रकार का अफसोस न हो। हमारे लिए अवतार सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि ये एक तपस्या है जिसके लिए फिल्म से जुड़े हर एक व्यक्ति ने जी-जान से मेहनत की है। दुनिया भर के दर्शकों के लिए सिनेमाई करिश्मे का नाम है अवतार इसलिए हमने फिल्म के लिए एक दम सही तारीख को चुना है ताकि सभी इस फिल्म का पूरा आनंद ले सके।