आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' विवादों में घिरी, निर्देशक अनुभव सिन्हा को मिल रही हैं धमकियां!

आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज को तैयार है। फिल्म 28 जून को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 पर आधारित है, जिसके मुताबिक किसी भी तरह का भेदभाव गलत है।


फिल्म के 3 मिनट के ट्रेलर के ट्रेलर ने फैंस को खूब प्रभावित किया है। ट्रेलर से एक ऐसी कहानी निकलकर आती है जो हैवानियत और दरंदगी से पूरी तरह दिल को झकझोंर कर देंगी। हालांकि अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का जब से ट्रेलर ऑन एयर हुआ है तभी से आयुष्मान खुराना और फिल्म की पूरी टीम के ऊपर सकंट के बदल मंडरा रहे हैं।
 
फिल्म आर्टिकल 15 अपनी कॉन्ट्रोवर्सी के कारण नई मुसीबतों में फंसती नजर आ रही हैं। फिल्म कथित तौर पर बदायूं दुष्कर्म और हत्या से जुड़े एक मामले से प्रेरित है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

ब्राह्मण समुदाय इस तथ्य से परेशान हैं कि आरोपी पुरुषों को ब्राह्मण के रूप में चित्रित करने के इरादे से कहानी को तोड़-मरोड़कर बड़े पर्दे पर पेश किया जा रहा है। उन्हें लगता है कि इससे समुदाय की बदनामी तो होगी ही साथ ही साथ समाज में उनकी छवि पर भी कलंक लग जाएगा। 
 
इसी कड़ी में फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया और फिल्म पर रोक लगाने की बात पर दबाव डाले जाने लगा। एक के बाद एक विवाद के बाद हाल ही में फिल्म के निर्देशन सिन्हा को जान से मारने की धमकी मिल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्राह्मण समुदाय और करणी सेना फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करेंगे।
 
खबरों के अनुसर अनुभव सिन्हा जो अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज में संवेदनशील मुद्दों को सभी के सामने रखते है। उन्हें फिल्म की रिलीज को लेकर धमकी भरे कॉल और मेल आ रहे हैं।
 
आयुष्मान खुराना फिल्म 'आर्टिकल 15' में एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे। उनके अलावा इस फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, जीशान अयूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम रोल में है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी