बागी 2 की बॉक्स ऑफिस पर कैसी है ओपनिंग?

Webdunia
टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'बागी 2' का प्रदर्शन 30 मार्च को हुआ है। इस फिल्म का ट्रेलर जब से जारी हुआ है तब से फिल्म के प्रदर्शन को लेकर उत्सुकता है। यह उत्सुकता अब तक कायम है और इसी से लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी। 
 
बागी 2 को भारत में 3500 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। पहली बार टाइगर श्रॉफ की किसी फिल्म को इतनी स्क्रीन्स मिली है। भारत के साथ 45 अन्य देशों में 625 स्क्रीन्स पर भी फिल्म रिलीज की जाएगी। इस तरह से कुल 4125 स्क्रीन्स में यह फिल्म प्रदर्शित होगी। 
 
फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी हुई है। फिल्म की ओपनिंग शानदार है। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलेगी। मल्टीप्लेक्स के सुबह के शो में अच्छी भीड़ नजर आ रही है। साथ ही छोटे शहरों में भी इस एक्शन फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। पहले दिन का आंकड़ा 12 करोड़ के आसपास रह सकता है। 

ALSO READ: व्हाइट वन पीस में छा गईं मौनी रॉय
 
बागी 2 का निर्माण 60 करोड़ रुपये में किया गया है। 15 करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च किए गए। इस तरह से फिल्म की कुल लागत 75 करोड़ रुपये आई है।
 
विभिन्न राइट्स बेचकर 35 करोड़ रुपये रिलीज के पहले ही वसूल हो चुके हैं। फिल्म को 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना है और इसके बाद यह मुनाफे का सौदा साबित हो जाएगी। जिस तरह से फिल्म को लेकर क्रेज है, उसे देख लगता है कि यह फिल्म आसानी से इस संख्या तक पहुंच जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख