बाजीराव मस्तानी का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

सोमवार, 21 दिसंबर 2015 (12:46 IST)
बाजीराव मस्तानी भले ही कलेक्शन के मामले में 'दिलवाले' से पीछे है, लेकिन कलेक्शन बढ़ने की उसकी रफ्तार ज्यादा तेज रही। संभव है कि आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन 'दिलवाले' की बराबरी कर ले क्योंकि माउथ पब्लिसिटी का फिल्म को फायदा मिल रहा है। 

बाजी राव मस्तानी की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
फिल्म ने पहले दिन 12.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन जबरदस्त इजाफा हुआ और कलेक्शन 15.52 करोड़ रुपये तक पहुंच गए। तीसरे दिन और उछाल मिला और कलेक्शन 18.45 करोड़ रुपये हुए। पहले वीकेंड का कलेक्शन रहा 46.77 करोड़ रुपये। 

वेबदुनिया पर पढ़ें