कई दिनों से खबरें आ रही थी कि 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के डायरेक्टर श्री नारायण सिंह नई फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने शाहिद कपूर को लीड रोल के लिए चुना है। पद्मावती के बाद से ही शाहिद अपनी इस अगली फिल्म में शामिल हो चुके थे, लेकिन अब तक एक्ट्रेस के तौर पर किसी को नहीं चुना गया था।
कैटरीना का फिल्म में होना तय नहीं लेकिन अगर ऐसा हुआ तो शाहिद कपूर और कैटरीना पहली बार बड़े परदे पर साथ नज़र आएंगे। दोनों ही अपनी बड़ी फिल्मों के इंतज़ार में हैं। जहां कैटरीना की 'टाइगर ज़िंदा है' आ रही है, वहीं शाहिद भी 'पद्मावती' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं।