बेवॉच सहित 8 फिल्में रिलीज होंगी इस शुक्रवार

Webdunia
पिछले कुछ सप्ताह भारतीय फिल्म उद्योग के लिए अच्छे रहे। मई के पूरे महीने बाहुबली 2 का जोर रहा और सिनेमाघरों में ऐतिहासिक भीड़ रही। हाफ गर्लफ्रेंड, हिंदी मीडियम, पायरेट्स ऑफ कैरेबियन, सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स का प्रदर्शन भी औसत से बेहतर रहा और बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात हुई। 
 
जून महीने का सबसे बड़ा आकर्षण सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' है जो 23 जून को प्रदर्शित होगी। जहां तक जून के पहले सप्ताह का सवाल है तो आठ फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं जिसमें से 'बेवॉच' को लेकर सर्वाधिक आकर्षण है। प्रियंका चोपड़ा की यह पहली हॉलीवुड मूवी है। हालांकि यह फिल्म विदेश में एक सप्ताह पूर्व प्रदर्शित हो गई है और फिल्म समीक्षकों को यह पसंद नहीं आई है इससे फिल्म का भारत में व्यवसाय प्रभावित हो सकता है। बावजूद इसके यह फिल्म आठों में सबसे अच्छी ओपनिंग लेगी और पहले दिन का आंकड़ा सात करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है। 
 
दोबारा- सी योर ईविल एक हॉरर मूवी है जिसमें भाई बहन साकिब सलीम और हुमा कुरैशी नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर ने ध्यान खींचा है और यह फिल्म मेट्रो सिटीज़ के मल्टीप्लेक्सेस में थोड़े दर्शक जुटा सकती है। 
 
इनके अलावा हनुमान दा दमदार, स्वीटी वेड्स एनआरआई,  मिरर गेम- अब खेल शुरू, फ्लैट 211, डियर माया और बच्चे कच्चे सच्चे भी रिलीज होंगी। हनुमान दा दमदार एक एनिमेशन मूवी है जिसमें सलमान खान ने आवाज दी है। यह फिल्म बच्चों को लुभा सकती है। डियर माया के जरिये मनीषा कोईराला वापसी कर रही है। ये सारी फिल्में माउथ पब्लिसिटी और अच्छे रिव्यू पर निर्भर हैं और इनसे बेहतर ओपनिंग की उम्मीद करना ज्यादती होगी। 
अगला लेख