कांतारा की रिलीज को 2 साल पूरे, ऋषभ शेट्टी ने किरदार को खास बनाने के लिए सीखें ये 5 जबरदस्त काम

WD Entertainment Desk

सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (14:10 IST)
2022 में 'कांतारा' की रिलीज के साथ, ऋषभ शेट्टी ने सफलता की एक सच्ची मिसाल कायम की है। उन्होंने न सिर्फ एक बहुत ही कमाल की कहानी बताई, जिसने दुनिया को भारतीय संस्कृति और परंपराओं को दिखाया, बल्कि फिल्म मेकिंग में अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को भी पेश किया। 
 
ऋषभ शेट्टी ने खुद ही फिल्म लिखी और डायरेक्ट की है, ऐसे में जहां उन्होंने राइटिंग और डायरेक्शन में अपनी पूरी जान डाल दी, वहीं उन्होंने लीड रोल निभाने में भी अपना बेस्ट दिया।
 
उनकी मेहनत को तब पहचान मिली जब उन्हें बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। इतना ही नहीं, कांतारा ने 2022 के 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का नेशनल अवॉर्ड भी जीता। अब, वह फिल्म के प्रीक्वल, कंतारा चैप्टर 1 के साथ वापस आ रहे हैं, जहां वह एक बार फिर अपने किरदार के लिए अपनी डेडीकेशन दिखाएंगे। 
 
ऐसे में, अब जब फिल्म अपनी दूसरी एनिवर्सरी मना रही है, इसलिए यह सोचने का एक अच्छा समय है कि ऋषभ ने कांतारा और अपकमिंग प्रीक्वल में कितनी मेहनत की है।
 
भूता कोला 
कांतारा में भूत कोला का परफॉर्मेंस असल में ऋषभ शेट्टी ने खुद किया था। एक्टर ने पारंपरिक कला में महारत हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। उनका परफॉर्मेंस वकाई में ज़बरदस्त था और वह फिल्म का एक हाइलाइट बन कर सामने आया।
 
बुल रेस 
ऋषभ शेट्टी ने कांतारा में बुल रेस का सीन बिना बॉडी डबल के किया। कंबाला दौड़ का सीन 24 घंटे से ज्यादा समय तक फिल्माया गया था, जिसके दौरान ऋषभ ने न सिर्फ एक्ट किया, बल्कि डायरेक्शन भी किया। शारीरिक रूप से बेहद मुश्किल सीन का उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उनके समर्पण को दिखाता है।
 
कलारिपयाट्टू
अपकमिंग कांतारा चैप्टर 1 के लिए, ऋषभ शेट्टी ने कलारीपयट्टू सीखा है, जो दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे साइंटिफिक मार्शल आर्ट में से एक है। इस प्राचीन कला में महारत हासिल करने और फिल्म के लिए अपने कौशल को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने एक साल तक कड़ी ट्रेनिंग की है।
 
ट्रांसफॉर्मेशन
कांतारा चैप्टर 1 के फर्स्ट लुक में ऋषभ शेट्टी का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। उनका शरीर पहले से ज़्यादा मस्कुलर और टोन्ड दिख रहा है, जो इस बात को दर्शाता है कि उन्होंने इस किरदार के लिए कितनी मेहनत की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी