लॉस एंजिलिस। अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू का हैलोवीन स्पेशल पोस्टर साझा किया है। प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, 'मैं आपको देख रही हूं। बू वाच। बी बैड। बेवाच मूवी। सबको हैपी हैलोवीन।
34 वर्षीय अदाकारा ने ब्लैक वन शोल्डर, हाई स्लिट गाउन पहन रखा है। ‘बेवाच’ में जैक एफ्रॉन, ड्वेन जॉनशन, एलेक्जेंड्रिया डैडारिओ, जॉन बास नजर आएंगे।