सितारे जमीन पर के ट्रेलर से मिली जिंदगी जीने की ये 5 सीखें, जो दिल को छू जाएगी

WD Entertainment Desk

शनिवार, 17 मई 2025 (17:22 IST)
2007 की सुपरहिट 'तारे जमीन पर' के स्पिरिचुअल सीक्वल 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और इसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है। ट्रेलर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आ रहे हैं, जो 10 छोटे सितारों के साथ प्यार, हंसी और खुशियों से भरी एक खास कहानी लेकर आ रहे हैं। 
 
ट्रेलर ने जहां हमें हंसाया और खुश किया, वहीं इसमें छिपे कई जिंदगी के सबक भी दिल को छू गए। तो आइए, जानते हैं कि 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर से हमें कौन-कौन से 5 खास जिंदगी के सबक मिलते हैं:
 
1. मुश्किल हालात में भी हिम्मत न हारें
ट्रेलर में एक सीन में एक प्लेयर बास्केटबॉल को किक मार देता है, जिससे गलती से ट्यूबलाइट टूट जाती है। इस पर कोच गुस्से से भर जाते हैं, लेकिन प्लेयर माहौल को हल्का करने के लिए मजाक में जोर से चिल्लाता है, 'सिक्सर!' ये पल दिखाता है कि कैसे हंसी और मजाक से तनाव भरे माहौल को हल्का किया जा सकता है।
 
2. खुद के लिए खड़ा होना जरूरी है
ट्रेलर के एक सीन में एक लड़की बस में एक बदमाश से सामना करती है। वो डरने के बजाय डटकर उसका सामना करती है, जिससे सभी हैरान रह जाते हैं। ये सीन इस बात का सबक देता है कि हम सभी में अपनी लड़ाई खुद लड़ने की ताकत होती है।
 
3. हमदर्दी का मतलब समझना जरूरी है
ट्रेलर में आमिर खान के कोच वाले किरदार को लगता है कि उनकी टीम 'नॉर्मल' लोगों की है, तभी गुरपाल सिंह का किरदार उन्हें याद दिलाता है, "सबका अपना-अपना नॉर्मल होता है, आपका अलग है, बच्चों का अलग।" ये लाइन हमें सिखाती है कि हर किसी की खासियत को समझना और अपनाना कितना जरूरी है।
 
4. खेल की असली भावना
जब कोच टीम को विरोधियों को जोर से टकराने के लिए कहता है, तो एक महिला खिलाड़ी साफ-साफ जवाब देती है, "नहीं, हम जीतने के लिए आए हैं, बेइज्जती करने के लिए नहीं।" ये दमदार लाइन खेल की असली भावना को बखूबी बयां करती है।
 
5. टीमवर्क से मिलती है जीत
शुरुआती झिझक, खुद पर शक और कई चुनौतियों के बावजूद, कोच और टीम आखिरकार एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। उनकी ये जर्नी दिखाती है कि टीमवर्क, मेहनत और भरोसा मिलकर बड़े से बड़े ख्वाब को हकीकत में बदल सकते हैं।
 
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे, साथ में 10 नए सितारे भी होंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी