प्रियंका चोपड़ा ने जब से बॉलीवुड में वापसी की है तभी से उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। हालांकि प्रियंका ने बहुत सोच-समझकर सिर्फ 'भारत' साइन की, जिसमें भारत की 50 वर्षों की सही घटनाएं बताई जाएंगी। इसमें सलमान खान भी लीड रोल में हैं।
खबर के मुताबिक बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा के आने के बाद उन्होंने अच्छी फिल्मों का तो इंतज़ार किया और जब उन्हें फिल्म मिली तो उन्होंने इसके लिए एक रुपये की भी फीस चार्ज नहीं की। फिल्म के करीबी सूत्र ने बताया कि प्रियंका ने फिल्म के लिए कुछ भी नहीं लिया है। सूत्र ने आगे बताया कि प्रियंका ने फिल्म में बिना फीस के काम करने की इच्छा रखी क्योंकि यह उनके दोस्त अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म है। साथ ही सलमान के साथ भी वे लंबे समय बाद फिल्म कर रही हैं और सलमान से दोस्ताना संबंध चाहती हैं।
साथ ही जहां तक बात हो रही है 12 करोड़ रुपये की फीस की, तो ऐसा इसलिए क्योंकि लोग उन्हें दीपिका पादुकोण के बराबर मानते हैं, जिन्हें बॉलीवुड में सबसे ज्यादा भुगतान करने वाली एक्ट्रेस के रूप में दावा किया जाता है। प्रियंका अपनी फीस से ज़्यादा फिल्म पर ध्यान दे रही हैं। अब देखते हैं 'भारत' में वो क्या करती हैं।