इस तरह लंबे समय तक स्टारडम बरकरार रखेंगे सलमान खान

Webdunia
जब भी बॉलीवुड के किसी सुपरस्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती है तो ये कहा जाने लगता है कि अब उनका दौर खत्म हो गया है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बना पाना सबके बस की बात नहीं है, लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो इंडस्ट्री में लंबे वक्त से सक्रिय हैं और उनका स्टारडम भी लंबे वक्त से कायम है।


अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार इस लिस्ट में शामिल हैं। बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार खान्स की बात करें तो उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने फैंस को निराश किया है। जिसके बाद सवाल उठने लगे थे कि क्या उनका स्टारडम कम हो गया है?
 
हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनका स्टारडम आने वाले सालों में ऐसा नहीं रहेगा। मगर वो इसके लिए पहले से तैयार हैं। अब सलमान खान से अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन के दौरान जब यही सवाल पूछा गया तो उनका जवाब बेहद रोचक था।

सलमान से पूछा गया कि क्या वे उस समय के लिए तैयार हैं जब उनकी फिल्में अच्छा बिजनेस करना बंद कर देंगी। जवाब में सलमान ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपने स्टारडम को अभी कम से कम 30 से 35 सालों के लिए बनाए रख सकते हैं।
 
सलमान से जब नई जनरेशन की ऑडिएंस के बारे में पूछा गया जो स्टारडम की तुलना में अच्छा कंटेंट पसंद करती है तो इस पर उन्होंने ने कहा, एक वक्त के बाद स्टारडम फीका पड़ ही जाता है। स्टारडम को लंबे समय तक बरकरार रख पाना एक बेहद मुश्किल काम है। मुझे लगता है मैं, शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार ही सिर्फ ऐसे हैं जिन्होंने इतने लंबे समय तक इसे बरकरार रखा है।
 
सलमान खान की फिल्म 'भारत' इस साल ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होने जा रही हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार नजर आएंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख