बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'भारत' की रफ्तार कम हो गई है, बावजूद इसके यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने यह कारनामा 14वें दिन हासिल किया है।
14 दिनों में फिल्म ने 201.86 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि यह सलमान के स्टारडम को देखते हुए कम कलेक्शन हैं, लेकिन फिर भी यह मुनाफे का सौदा साबित हुई है, हालांकि बहुत ज्यादा कमाई इस फिल्म से नहीं हुई है।
बॉलीवुड को आशा थी कि यह फिल्म 300 करोड़ पार होगी, लेकिन इस उम्मीद पर यह फिल्म खरी नहीं उतरी। वैसे सलमान की हर फिल्म से 300 करोड़ की आशा किया जाना भी ठीक नहीं है।
बिजनेस की दृष्टि से सलमान ने लगातार तीसरी ईद पर निराश किया है। इसके पहले 2018 में रेस 3 और 2017 में ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही थीं, लेकिन इन दोनों की फिल्मों में सलमान की 'भारत' ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।
जहां तक लाइफ टाइम बिजनेस का सवाल है तो यह फिल्म 210 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगी। 21 जून को शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया है और इसके बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेने की पूरी उम्मीद है।