इंडियन आइडल 12 के सेट पर सवाई भट्ट के नए लुक पर भारती ने लगाया काला टीका

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (17:00 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो इंडियन आइडल के आगामी एपिसोड में दर्शकों को एक शानदार शाम का मजा लेने का मौका मिलेगा, जहां उनकी फेवरेट जोड़ी भारती और हर्ष पहली बार इस सीजन को होस्ट करेंगे।

 
इंडिया की फरमाइश नाम के इस स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट्स अपने फैंस की रिक्वेस्ट पर गाएंगे। इस शो में 'छाप तिलक' गाने पर सवाई की परफॉर्मेंस से पहले उनके फैंस ने उनसे मेकओवर करने की फरमाइश की, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। हालांकि जब जजों और होस्ट ने भी उनसे यही रिक्वेस्ट की, तो वे मान गए और फिर सैलोन पार्लर की लड़कियों ने आकर उनका मेकओवर कर दिया, जो उन्हें सपोर्ट करने आई थीं। 
 
सेट पर सभी ने सवाई के नए लुक को बहुत पसंद किया। उनके नए लुक को देखकर भारती ने कहा, आप इस नए अवतार में बेहद कूल लग रहे हैं। आइए मैं आपके चेहरे पर काला टीका लगा दूं।
 
उनकी परफॉर्मेंस के बाद हिमेश रेशमिया ने कहा, आप जिस रूप में और जहां भी रहें, सभी आपको पहचान जाएंगे कि यह रूहानी गायकी वाले सवाई हैं। जब भी आप मंच पर आते हैं, हम सभी इसे एंजॉय करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी