भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने साड़ी में दिखाया देसी भाभी अवतार, फैंस की निकल गई आह

Webdunia
बुधवार, 30 मार्च 2022 (12:06 IST)
Photo : Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा को बेहद हॉट और बोल्ड माना जाता है और लगातार हॉट फोटो वे इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। 
Photo : Instagram

हाल ही में श्वेता ने नारंगी साड़ी में अपनी फोटो शेयर की हैं जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। 
Photo : Instagram

साड़ी में श्वेता ने देसी भाभी वाला अवतार दिखाया है और वे बहुत सेक्सी लग रही हैं। पर्पल कलर के लिप शेड का भी उन्होंने उपयोग किया है। 
Photo : Instagram

श्वेता का यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। 
Photo : Instagram

श्वेता ने इन फोटो के साथ कैप्शन लिखा है- Almost everything will work again if you unplug it for a few minutes, including you. उन्होंने @zav_studio_zenith और @zaifashion का नाम भी लिया है जिन्होंने श्वेता को इस अंदाज में दिखाने में मदद की है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख